नवनिर्वाचित शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ

Rj news

Report~ सौरभ कुमार

रामनगर बाराबंकी। रामनगर पीजी कॉलेज में नवनिर्वाचित अनुमोदित शिक्षक संघ का शपथ ग्रहण एवं मीडिया सम्मान समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कौशलेंद्र विक्रम मिश्र पूर्व प्राचार्य डॉ0 बी बी सिंह मुख्य नियंता डॉ0 सुनीत कुमार सिंह समाजशास्त्र डॉ0 हेमंत सिंह डॉ0 के के सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वजलित कर किया। आए हुए अतिथियों एवं स्थानीय पत्रकारों को समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 मनोज सिंह एवं असिस्टेंट सहायक प्रोफेसर डॉ0 संजय तिवारी ने माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह लोधेश्वर महादेव का चित्र देखकर सम्मानित किया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ0 मनोज सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ0 सुनील कुमार जायसवाल उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह डॉ0 महामंत्री राम कुमार सिंह कोषाध्यक्ष गरिमा श्रीवास्तव विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ओम कुमार बर्मा जिला प्रतिनिधि डॉ0 के पी सिंह मीडिया प्रभारी डॉ0 संजय तिवारी डॉ0 सरोज कुमारी को पद व कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाकर स्वागत सम्मान किया। शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री डॉ0 हेमंत सिंह ने कहा कि शिक्षक चाहे भी जिस संघ से जुड़ा हो शिक्षक ही होता है।समारोह में आने पर मुझे बहुत ही सुखद अनुभूति हुई है।

लगता है हम अपने घर आया हूं। पूर्व प्राचार्य डॉ0 बी बी सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज व राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है इसलिए इनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी कमतर आंका नहीं जा सकता है । शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने कहा कि यह संगठन महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए बनाया गया है। संगठन का प्रत्येक सदस्य तन मन से हर समय महाविद्यालय की सेवा के लिए तत्पर रहेगा।

इस मौके पर प्रोफेसर डॉ0 ऋषिकेश मिश्रा, डॉ0 अखिलेश पटेल, विश्वेश कुमार मिश्र, ,रानी सैनी, डॉ0 पंकज जायसवाल, अरविंद कुमार यादव, देवेंद्र गुप्ता, अवधेश सिंह, राघवेंद्र सिंह, राजेश यादव, पप्पू यादव, उमेश नाग, ममता, रूबी, राधा, मनीष , राम फेर यादव, प्रवेश यादव, निखिल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राम कुमार सिंह ने किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More