बिल्हौर। बीते मंगलवार को एक दुकान के सामने फुटपाथ पर ई-रिक्शा खडा करने पर दुकान के मालिक व पुत्र ने चालक की पिटाई कर दी। इससे क्षुब्ध रिक्शा चालक ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की माँग की है। बिल्हौर तहसील क्षेत्र के गदनपुर आहार गाँव निवासी जगदीश पुत्र सूरज ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाता है और रोज की भाँति मंगलवार को रिक्शा लेकर बिल्हौर पहुँचा, दोपहर लगभग 1:30 बजे वह कस्बे की वनखंडेश्वर मंदिर के सामने फुटपाथ पर रिक्शा खड़ा कर सवारी भर रहा था, आरोप है कि सामने दीप साइकिल स्टोर के मालिक और पुत्र ने उसे रिक्शा खड़ा करने को लेकर गालियाँ दी, इसके अलावा विरोध करने पर बुरी तरह पिटाई करने का आरोप है। इससे वह अंधरूनी रूप से चोटिल हो गया, हालांकि राहगीरों के हटाव बचाव से मामला शांत हुआ। पीड़ित के मुताविक मामला शांत होने के बाद भी आरोपित लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी, आरोपित दुकानदार इससे पहले भी झगडा कर चुका है। वहीं पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की।
Comments are closed.