जयपुर में ‘जी क्लब’ पर फायरिंग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन शूटर आगरा से गिरफ्तार

Rj news

रिपोर्ट विष्णु कान्त शर्मा

जयपुर (राजस्थान) में होटल जी क्लब और डेज के मालिक अक्षय गुरनानी पर 28 जनवरी को ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले लारेंस विश्नोई गैंग के शूटर राजस्थान पुलिस की सूचना पर आगरा कमिश्नरेट पुलिस ने आगरा के जैतपुर इलाके से तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने पर होटल मालिक पर हमला बोला गया था।

आदर्श नगर, फंटियर कालोनी, जयपुर निवासी अक्षय गुरनानी से व्हाटस एप पर काल करके एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। रुपये नहीं देने पर लगातार धमकी दी जा रही थीं। 28 जनवरी को अक्षय गुरनानी होटल रेडिसन ब्लू से अपने होटल डेज जा रहे थे। तभी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। तकरीबन 19 राउंड गोलियां चलाई थी। उनके होटल को भी निशाना बनाया गया। वह बच गए थे। इस संबंध में थाना जवाहर सर्किल में मुकदमा दर्ज किया गया।

पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि थाना जैतपुर पुलिस और स्वाट टीम को लगाया गया। इसके बाद तीन शूटरों को जैतपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। इनमें बीकानेर के एमपी कालोनी निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी, ऋषभ उर्फ यशचंद्र और बाह की डिफेंस कालोनी निवासी प्रदीप शुक्ला उर्फ बाबा शुक्ला हैं। गिरफ्तारी की जानकारी राजस्थान पुलिस को दी गई है।
लारेंस बिश्नोई गैंग ने जयपुर के होटल मालिक अक्षय गुरनानी को आठ जनवरी को व्हाट्सएप कॉल किए गए थे। कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा और बीकानेर निवासी बताया था। धमकी दी थी कि 5 करोड़ नहीं दोगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।

इसके बाद वॉयस मैसेज भेजा। इसमें कहा था कि फोन का जवाब नहीं दोगे तो आवाज गायब हो जाएगी। इसके बाद इंटरनेट कॉलिंग से लारेंस बिश्नोई ने धमकी दी थी। कहा था कि रोहित गोदारा की बात पूरी कर देना। नहीं तो जान से हाथ धोना पड़ेगा।होटल मालिक पर फायरिंग के बाद एक चिट्ठी भी फेंकी गई थी। इसमें लिखा था कि ये सिर्फ समाचार था, एक करोड़ नहीं दिए तो जान से मारेंगे। मामले में रितिक बॉक्सर, अनमोल बिश्नोई, रोहित गोदारा और लारेंस बिश्नोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था।

जेल से चला रहा गैंग
दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद होने के बावजूद कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई अपना गैंग चला रहा है।

पुलिस अभी कुछ और लोगों को गिरफ्तार कर सकती है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More