अलग-अलग घटना में बाइक भिड़ंत और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत
RJ news
ट्रक ने मारी टक्कर एक छात्र की मौत दो गंभीर रूप से घायल
कानपुर नगर शहर के थाना चकेरी क्षेत्र अंतर्गत कोयला नगर में सुबह दो दोस्तों संग बाइक से कालेज जा रहें एक्सेस कालेज के बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र वरदान दुग्गल18 वर्ष पुत्र हरीश दुग्गल की ट्रक की टक्कर से मौत हो गई घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची थाना चकेरी कानपुर शहर पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया इसके अलावा अन्य दो घायल साथियों को मंगला विहार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया घायल छात्र की मौत के बाद परिजन कांशीराम अस्पताल पहुंचे म्रतक छात्र की मां की मौत कोरोना काल में हो गई थी वह घर का इकलौता चिराग था योगा मे महारत हासिल थी छात्र ने कई अवार्ड जीते थे बर्रा स्थित आजाद कुटिया निवासी हरीश दुग्गल एक डिफेंस सप्लायर कंपनी में एचआर के पद पर कार्यरत हैं गंभीर चोट आने पर छात्र की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया परिजनों ने शव को देखा तो कोहराम मच गया
बाईकों की भिड़ंत में पूर्व प्रधान समेत दो की मौत
कानपुर नगर घाटमपुर जनपद की तहसील नरवल के थाना साढ क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग अलग मार्ग दुर्घटनाओं में पूर्व ग्राम प्रधान समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हादसा साढ से अमौर मार्ग के गेट पर हुआ दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत में नरवल तहसील अंतर्गत दौलतपुर गांव के पूर्व प्रधान सोहनलाल पाल 60 वर्ष की मौक़े पर मौत हो गई पूर्व प्रधान एक दाह संस्कार में गंगा घाट पर आऐ थे जहां से वापस लौट रहे थे जैसें ही अमौर गेट के पास पहुंचे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे प्रधान को गंभीर रूप से घायल हो गए पीछे बैठी सवारी को हल्की चोटे आई राहगीरों की सूचना पर पहुंची साढ पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया जहां पूर्व प्रधान को डाक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया मौत की सूचना जैसे ही घर पहुंची तो कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए कानपुर भैज दिया है साढ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी दूसरा हादसा गांव सतरौहली मोड़ के पास हुआ जहां दो बाईकों की आमने सामने भिड़ंत होने पर तीन लोगों की गंभीर रूप से चोटे आई पडरी लालपुर गांव निवासी नीतू को इलाज के लिए कानपुर रिफर कर दिया गया है
Comments are closed.