धनपतगंज में बेधड़क धधक रही कच्ची शराब की भट्ठियां

RJ news

पुलिस की मिलीभगत से फलफूल रहा अबैध कारोबार

सुल्तानपुर-जनपद के तराई इलाको में बेख़ौफ़ धधक रही शराब की भट्ठियों को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है।धनपतगंज थाना के दर्जनों गांव में बेख़ौफ़ बन रही कच्ची शराब हल्का दरोगा व सिपाहियो की आमदनी का जरिया बनी है।थाना धनपतगंज के मझवारा,चन्दौर,भवानी पुर,धर्मदासपुर,पाली,मुड़वा,बिनगी समेत दर्जन भर से अधिक गांव में कच्ची शराब बनाने का अबैध कारोबार कुटीर उद्योग बनता जा रहा है।रात हो या दिन यह अबैध करोबार रुकता नजर नही आ रहा है।सूत्रों की माने इस अबैध कारोबार में हल्का दरोगा व सिपाहियो की मिलीभगत से इनकार नही किया जा सकता है।लोगो का तो यहाँ तक कहना है कि जनपद से दबाव बनने के बाद हल्का सिपाही व हल्का दरोगा आसानी से एकाध ब्यक्ति का चालान कर अपना कोरम पूरा कर लेते है।चौकी में तैनात एक पुराना सिपाही हल्का दरोगा व अबैध कारोबारियो के बीच मध्यस्थ बनकर उच्चाधिकारियों के नाम पर मोटी रकम वसूलने की चर्चा आम है।शिकायत पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर यह सिपाही लोगो को मुंह बंद रखने पर मजबूर करता है।महीनों से बढ़े इस अबैध कारोबार ने इलाकाई पुलिस की मनसा पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।धनपतगंज तो सिर्फ बानगी है यही हाल कुड़वार,बल्दीराय समेत कई थाना क्षेत्रों का है।बेख़ौफ़ बढ़े इस अबैध करोबार के चलते लोगो मे आपराधिक वारदातों के बढ़ने का खतरा साफ नजर आता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More