तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक में मारी टक्कर एक की मौत
--दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल
RJ news
राष्ट्रीय जजमेंट
Report-रंजीत ठाकुर ।
गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र समधन -मलिकपुर के मध्य गैस प्लांट पुलिया के पास तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने बाइक में मारी टक्कर बाइक सवार एक की घटनास्थल पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल ।
घटनास्थल पर राहगीरों का लगा जमावड़ा सूचना पर 112 नंबर के दरोगा अब्दुल हमीद ने घायलों एवं मृतक को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। एवं परिजनों को सूचना दी। परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया।
बाइक सवार दोनों व्यक्ति गुरसहायगंज से खुदागंज मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाकर अपने घर वापस लौट रहे थे जैसे ही गैस प्लांट पुलिया के पास पहुंचे गुरसहायगंज की तरफ से आ रही डीसीएम ने सामने से टक्कर मार दी कर लगते ही एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई टक्कर मारकर अज्ञात डीसीएम चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया ।
जानकारी के अनुसार बाइक सवार संजय उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र सोनेलाल बाथम निवासी गांधीनगर गुरसहायगंज कन्नौज। मृतक रामकिशोर उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र रामनाथ शर्मा हाल पता गांधीनगर
Comments are closed.