लखनऊ: कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी के रहने वाले छात्र सुमित यादव (17 वर्ष) का शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा मिला। उसके सिर और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। घरवालों ने उसकी शिनाख्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। घरवालों ने पिटाई के बाद हत्या करके शव फेंके जाने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने हादसा बताया है। फिलहाल, पोस्टमॉर्टम के आधार पर कारवाई की जाने की बात कही है।एलडीए कॉलोनी निवासी विनय यादव का राजेंद्र नगर में दूध का कारोबार है। परिवार में पत्नी रेखा, विवाहिता बेटी वर्षा, बेटा आयुष, संदीप और सुमित है।
जीजा अंकुर के मुतबिक, सुमित सुबह से गायब था। शाम के वक्त मोहल्ले वालों ने उसे देखा था, उसके बाद से वह नहीं मिला। रात भर उसको तलाश किया गया। सोमवार सुबह उसका शव सेक्टर एफ के पास पड़ी मिली। लोगों ने शव देखकर घर वालों को जानकारी दी। फिर पुलिस को सूचना दी गई।अंकुर ने बताया कि सुमित के शरीर पर काफी चोट के निशान मिले हैं। उसके सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट मिली। शरीर पर पिटाई के काले काले निशान मिले। उसके पैरों को देख कर लगा कि उसकी हत्या करके शव को घसीटते हुए फेंका गया है।
Comments are closed.