लखनऊ: यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर फतह हासिल करने से समाजवादी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। खुद पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ‘थर्ड फ्रंट’ की राजनीति का हिस्सा बनने को तैयार हैं। केंद्र की इस राजनीति की शुरुआत अखिलेश यादव बुधवार को तेलंगाना में वहां के मुख्यमंत्री KCR यानी के. चंद्रशेखर राव की रैली में शामिल होकर करेंगे।अखिलेश इस रैली में शामिल होने के लिए मंगलवार की रात करीब आठ बजे लखनऊ से विशेष विमान से हैदराबाद की उड़ान भरेंगे। वहां वे तेलंगाना (हैदराबाद) में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बुधवार को अखिलेश यादव बेगमपेट से हेलिकॉप्टर के जरिए भावनगरी जिले के यादरी टेंपल पहुंचेंगे।
यहां वे करीब एक घंटे रुकेंगे और फिर खम्माम के लिए प्रस्थान करेंगे।अखिलेश यादव खम्माम में तेलंगाना सरकार के ‘कांति वेलुगु’ आई स्क्रीनिंग लांचिंग कार्यक्रम में वहां के मुख्यमंत्री KCR के साथ भागीदारी करेंगे। इसके बाद अखिलेश यादव यहीं पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर सपा का केंद्रीय राजनीति में आगाज करेंगे।अखिलेश यादव के इस कदम को लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के क्रम में भाजपा के खिलाफ ‘थर्ड फ्रंट’ के हिस्से के तौर पर देखी जा रही है।इधर, दक्षिण भारत में तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR जोकि भाजपा के खिलाफ लगातार विपक्षी एकता बनाने के प्रयास में लगे हैं‚ उनके साथ अखिलेश यादव खड़े हो गए हैं। यह स्थिति तब है जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के निमंत्रण पर अखिलेश ने शुभकामनाएं तो दीं, मगर यात्रा से दूरी रखी।
Comments are closed.