शराब बनाने वाले उपकरण, मोटरसाइकिल सहित चार अभियुक्तों गिरफ्तार।
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़
गाजीपुर। शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा मे शराब, शराब बनाने वाले उपकरण, अवैध तंमचा 315 बोर मय कारतूस व दो मोटरसाइकिल सहित चार अभियुक्तों गिरफ्तार कर लिया। उपरोक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने अपने कार्यालय में प्रतिनिधियों को दी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान अवैध मदिरा ,निर्माण व बिक्री रोकथाम के क्रम में रविवार को शादियाबाद थाने की टीम चेंकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु व वांछित अभियुक्त की तलाश में क्षेत्र के मनिहारी बाजार में मौजूद थे। उसी दौरान हंसराजपुर की ओर से संर्विलांस टीम प्रभारी तथा थानाध्यक्ष खानपुर मय हमराह गाजीपुर से मनिहारी बाजार में आ पहुंचे। सभी लोग अपराध व अपराधियों के विषय में आपस में बातचीत कर रहे थे कि बजरिये मुखबीर सूचना मिली कि दो मोटर साइकिल से कुछ लोग अवैध शराब लेकर बरईपारा गाँव की ओर से मुख्य सड़क पर आकर कहीं जाने की फिराक में हैं। इस सूचना पर समस्त पुलिस बल ग्राम बरईपारा को जाने वाले सडक गेट के सामने मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग करने लगे।
संवाददाता हरिनारायण यादव , गाजीपुर
Comments are closed.