बाराबंकी: कस्बा सतरिख कोतवाली के पास स्थित एसआरवाई म्यूजिक रिकार्डिग स्टूडियो का उद्घाटन मुख्य अतिथि भोजपुरी सिंगर विनय पाण्डे, भोजपुरी सुपरस्टार उदय सिंद्यानिया, अभिनेत्री परी सिंह व विशिष्ट अतिथि रंगमंच कलाकार/अभिनेता शरदराज सिंह, भोजपुरी , म्यूजिक डायरेक्टर सोनू शर्मा, संतोष , निशा सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित व फीता काटकर किया। तथा कलाकारों से अश्लीलता से हटकर गाना बनाने व गाने की अपील की।
इस मौके पर प्रबन्धक व निर्देशक कुलजीत श्रीवास्तव, विजिटिंग रिकार्ड चैयरमैन विपुल कुमार सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर शिवराज सिंह याद निर्देशक कुलजीत श्रीवास्तव ने बताया की भोजपुरी सुपरस्टार सिंगर विनय पांडे जी को लेकर एक फिल्म की मुहूर्त भी किया गया बहुत जल्द इसका सूट शुरू हो जाएगा निर्देशक अभिनेता कुलजीतश्रीवास्तव के बड़े भाई सुरजीत श्रीवास्तव ( प्रदेश महासचिवRLD) शुभकामनाएं दिया विकास राजपूत राजेश कुमार अजीत कुमार ललित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
Comments are closed.