रतलाम:सैलाना थाना क्षेत्र में एक किसान की हत्या का मामला सामने आया है । घटना सैलाना के गोवर्धनपुरा गांव की है । जहां में रात्रि में खेत में सिंचाई करने गए युवक की हत्या अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर कर दी। गोवर्धन पुरा निवासी 30 वर्षीय राजू पिता नागजी रोज की तरह अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए गया था। जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने उसकी धारदार हथियारों और किसी भारी वस्तु से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
सुबह खेत के पड़ोसी ने उसे अचेत अवस्था में पड़ा देख घर के लोगों को सूचना दी जिसके बात हत्या की जानकारी मिली।मृतक की दाढ़ी और कनपटी के पास भी गंभीर घाव पाए गए हैं। जिससे उसकी हत्या किसी धारदार हथियार या भारी वस्तु से पीटकर किए जाने की आशंका है। राजू के परिवार में उसकी पत्नी, दो बेटे एक पुत्री है। उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार राजू का किसी से कोई विवाद नहीं था। बहरहाल इस मामले में सैलाना थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
Comments are closed.