मैनपुरी:युवक के तालाब में डूबने का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि युवक लोगों से मदद के लिए चिल्ला रहा है। बचने के लिए छटपटा रहा है। तालाब से बाहर आने के लिए तैरने की कोशिश कर रहा है। फिर धीरे-धीरे वह डूब जाता है। वहीं मूकदर्शक बने लोग उसका वीडियो बनाते रहे। पुलिस अब गोताखोरों की मदद से युवक को तलाशने में जुटी है।आरोपी रिजवान के पिता का कहना है कि बेटा पुलिस से बचने के लिए तालाब में कूदा।
पुलिस किसी मामले के वारंट को लेकर उसके पीछे पड़ी थी। बेटा तो डूब गया, अब उसका शव ही पुलिस बाहर निकाल दे।पिता ने कहा कि पुलिस उसको निकालने का कोई खास प्रयास भी नहीं कर रही है। कम से कम शव मिल जाए तो आखिरी बार उसको देख लूं। उसका अंतिम संस्कार कर दूं, जिससे उसकी आत्मा को शांति मिल सके। परिजनों के अनुसार, दोपहर के समय रिजवान अपने चाचा के यहां गुलाब बाग गया हुआ था।
लेकिन, कुछ समय बाद सूचना मिली की राजा के तालाब में डूबने से मौत हो गई।पता चला है कि उसका कुछ आपराधिक इतिहास भी है। फिलहाल वह किन परिस्थितियों में तालाब में कूदा। इस बारे में हर जांच की जा रही है।उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि उसके खिलाफ वारंट रहे हो। पुलिस को देखकर ही तालाब में गया हो। लेकिन यह बाद की बात है। पहले हम उसके शव को तलाश कर रहे हैं। हम स्थानीय पुलिस से भी जानकारी करेंगे। पुलिस उसे क्यों तलाश रही थी?
Comments are closed.