सुल्तानपुर:स्थानीय थाना क्षेत्र में रविवार को मनचले युवकों ने घर में लड़की को अकेली पाकर उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का प्रयास करने लगे। उस समय लड़की के माता पिता खेत में गेहूं बुआई करने गये थे। पुलिस के अनुसार दो युवकों ने ऐसे समय जब माता पिता खेती किसानी के लिए गये थे तभी घर में लडकी को अकेली पाकर दोनो लोग घुस गये और छेड़छाड़ व जोर जबरदस्ती करने लगे और लड़की के शोर मचाने पर फरार हो गए
मां बाप के घर आने पर लड़की ने अपनी आपबीती मां-बाप को सुनाई। लड़की के पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। धम्मौर थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments are closed.