कायमगंज/ फर्रुखाबाद 16 नवंबर 2022
सामने आए सनसनीखेज मामले में उस समय भगदड़ के साथ आक्रोश व्याप्त हो गया। जब एक मनचले ने मंदिर में प्रार्थना कर रही लड़की से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया । पुलिस को दी गई तहरीर में नगर के मोहल्ला मेहंदीबाग निवासी एक महिला ने कहा है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी आज समय लगभग 4:30 बजे शाम को ट्यूशन पढ़ने गई थी।
जब वह मोहल्ला पृथ्वी दरवाजा स्थित शिव मंदिर के सामने पहुंची । तो मंदिर में घुसकर वहां हाथ जोड़कर प्रार्थना कर रही थी। उसी समय पृथ्वी दरवाजा का ही निवासी मनचला युवक आरिष वहां पहुंच गया, और उसने मेरी बेटी को दबोच कर अश्लील हरकतें करते हुए उसके गुप्तांगों से छेड़छाड़ की। घबराई लड़की चीखने चिल्लाने लगी। शोरगुल सुनकर पड़ोस के बहुत से लोग मौके पर पहुंच गए। और स्थिति को देखते हुए आक्रोश में आकर उन्होंने मनचले को पकड़ लिया तथा मारपीट की। आक्रोशित भीड़ की मारपीट से मनचले के कुछ छोटे भी आई हैं । पीड़ित बेटी की मां ने पुलिस से रिपोर्ट लिख कर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। इस सनसनीखेज तथा अवैध एवं अश्लील हरकतों से लोगों ने आक्रोश व्याप्त हो गया है। हालांकि उन्होंने अश्लीलता करने वाले युवक को पकड़कर पहले मारा पीटा फिर पुलिस को भी सौंपा।लेकिन इस करतूत से आक्रोश फैलना तो स्वाभाविक होता है। ऐसा ही इस मामले में भी हो रहा है। किंतु प्रकरण की जानकारी होते ही पुलिस भी सतर्क हो गई है और वह मामले पर कड़ाई से नजर रखते हुए जांच कर रही है।
Comments are closed.