अलीगढ़:ब्रिलिएंट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भारत के पहले प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिवस ,बाल दिवस,के रूप में मनाया गया।इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें याद किया गया.प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने कहा कि नेहरू जी को अपनी व्यस्त दिनचर्या से जब भी समय मिलता था तो वे उस समय को बच्चों के बीच बिताना पसंद करते थे. यही कारण है कि उस समय वे बच्चों में सर्वाधिक लोकप्रिय थे. स्वतंत्रता संग्राम में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा.बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और चाचा नेहरू को याद किया . इस अवसर पर सुधा सिंह, ललित वत्स, प्रवीन बिथारिया,सचिन पचौरी, खूशबू चौहान, नीतू दास आदि मौजूद रहे.
Comments are closed.