अयोध्या- रिश्वत लेने के मामले में एसएचओ सहित 4 सिपाही सस्पेंड

RJ NEWS

अयोध्या में भाजपा नेता को फंसाने के लिए ली गई रिश्वत पुलिस कर्मियों के लिए जी का जंजाल बन गया। अफसरों ने थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है, जबकि चार सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामला पूरा कलंदर थाने का है। यहां एक भाजपा नेता को स्मैक और अवैध असलहा रखने के केस में फंसाने के नाम पर पुलिसकर्मियों ने 40 हजार रुपये रिश्वत ले ली। थाने से छूटकर भाजपा नेता ने जब इसकी शिकायत एसएसपी से की थी। इसके बाद कार्रवाई की गई।

मामला 23 अक्टूबर का बताया जा रहा है। थाना क्षेत्र के गांव केशवपुर अंजना के निवासी रमेश कुमार पांडेय पुत्र स्वामीनाथ पांडेय के घर चार सिपाहियों शाहिद खान, धीरेंद्र मिश्रा, कृष्णकुमार और राहुल कुमार सिंह ने शाम छह बजे छापा मारा। पूरे घर की तलाशी में जब उन्हें कुछ नहीं मिला तो वे रमेश को थाने ले गए।

खुद को भाजपा किसान मोर्चा का जिला मंत्री बताने वाले रमेश कहते हैं कि थाने में इन सिपाहियों ने उनसे 50 हजार रुपये मांगे और न देने पर स्मैक और अवैध असलहे के केस में चालान करने की धमकी दी।

पीड़ित भाजपा नेता ने शुक्रवार को शिकायत एसएसपी को दी। शिकायत में उनका कहना है कि थाने के सिपाही राहुल सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा और शाहिद खान ने उनके घर पहुंच बेवजह तलाशी ली और कुछ भी न मिलने के बावजूद थाने लेकर स्मैक और असलहा रखने में जेल भेजने की धमकी देकर 40 हजार रूपये वसूल लिया।

मामले में एसएसपी प्रशांत वर्मा ने देर रात पूराकलंदर थाने के चार सिपाहियों राहुल सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, कृष्ण कुमार और शाहिद खान को निलंबित किया है। वहीं थाना प्रभारी राजेश सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। शनिवार को पुलिस कार्यालय से बताया गया कि कार्रवाई के साथ मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More