फतेहपुर जनपद के अन्तर्गत थाना जाफरगंज के रोटी चौराहे पर रामप्रताप शुक्ला उर्फ रामू शुक्ला निवासी नसेनिया थाना जहानाबाद घरेलू सामान लेकर घर जा रहा था तभी देवनारायण निवासी डिघरुवा थाना जाफरगंज ने रामू शुक्ला से 100 रूपये मांगे पैसा न देने पर देवनारायन निवासी डिघरुवा ने अपने भाइयों के साथ मिलकर मारपीट कर दिया प्रार्थी ने थाने पहुंचकर तहरीर दी पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच कर रही है पुलिस द्वारा रामप्रताप शुक्ला उर्फ रामू शुक्ला को मेडिकल परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है।
Comments are closed.