हौज काजी थाना पुलिस ने चोरी के तीसरे फरार आरोपी को वजीराबाद से दबोचा, सोने के गहने और नकदी बरामद
नई दिल्ली: दिल्ली के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की हौज काजी तब पुलिस ने एक महीने पुरानी बड़ी घरेलू चोरी का पूरा पर्दाफाश कर दिया। अंतरराज्यीय चोर गैंग के तीसरे और आखिरी फरार आरोपी सहिद उर्फ सहिद जैदी उर्फ पासा को वजीराबाद पुस्ता से धर दबोचा गया।…