21 माह बीते जांच जहां से चली आज भी वहीं अटकी, जांच अधिकारी बदलते गए पर तफ्तीश नहीं बढ़ सकी आगे।
22 जनवरी 2019 को मिला था शहीद पथ के नीचे झाड़ियों के बीच सूटकेस के अंदर महिला का शव
लखनऊ। इक्कीस माह, छह जांच अधिकारी, तफ्तीश जहां से चली वहीं अटक कर रह गई। अब जांच भी ट्रांसफर होकर दूसरे थाने पहुंच गई। लेकिन कोई मतलब नहीं निकल सका। अभी तक…