EVM की सुरक्षा में सेंध, स्ट्रांग रूम परिसर में जा रही ARO की गाड़ी से छेनी, हथौड़ी और प्लास निकला
विधानसभा चुनाव के 5वें चरण की वोटिंग के बाद EVM को लेकर विवाद शुरू होने लगा है। सोमवार को लखनऊ में EVM की सुरक्षा को लेकर बड़ा हंगामा हुआ। स्ट्रांग रूम परिसर में जा रही अपर सिटी मजिस्ट्रेट (ARO) की गाड़ी से छेनी, हथौड़ी और प्लास निकला। इस पर…