बस अड्डों पर यात्रियों को बेहोश कर लूटने वाला गैंग धराया, 16 मोबाइल फोन बरामद
नई दिल्ली: दिल्ली में बस अड्डों पर यात्रियों को बेहोश कर लूटने वाला अंतरराज्यीय गैंग आखिरकार पुलिस के जाल में फंस गया। पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों—आदिल अली (25) और आलोक मिश्रा (23)—को शास्त्री नगर से धर दबोचा।…