बारा जनपद: में 16 अक्तूबर से आरएसएस की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी मण्डल की बैठक होने जा रही है। इस बैठक की विशेषता यह है कि इस बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत स्वयं 11 दिवसीय प्रवास पर हैं।देश भर के शीर्ष पदाधिकारी भी इसमें भाग लेने पहुँचे हैं। यही खास वजह है कि कई भाजपा नेता संघ में अपनी पैठ बनाने के लिए इन पदाधिकारियों की परिक्रमा करने लगे हैं। कोई लोकसभा चुनाव के लिए, तो कोई पार्टी में ऊँचा स्थान पाने के लिए बैठक स्थल के आसपास अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं। ऐसा माना जाता है कि संघ की पैरवी भाजपा में काफी खास तौर पर समझी जाती है।
गौहनिया के वात्सल्य स्कूल में संघ प्रमुख मोहन भागवत 12 अक्टूबर को ही पहुंच गए हैं।इन्हीं कारणों से यहाँ की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई है।
स्कूल कैम्पस में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।प्रवेशिका प्राप्त कर चुका लोगों को ही अंदर आने की अनुमति दी गई है।जिन नेताओं के पास प्रवेशिका नहीं है वे पदाधिकारियों से प्रवेशिका के लिए हाथ पैर जोड़ रहे हैं। संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी मण्डल की बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से संघ के पदाधिकारियों का पहुंचना शुरू हो गया है।आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी प्रयागराज के गौहनिया स्थित वात्सल्य स्कूल पहुँचे हैं।इसके अलावा सर कार्यवाह अरुण कुमार, मुकुंद सी आर, कृष्ण गोपाल, मनमोहन वैद्य समेत अन्य कई शीर्ष पदाधिकारी भी पहुंच गए हैं।
Comments are closed.