लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के उर्मदा निवासी रजत सोनी सचेंडी में स्थित जिओ के स्टोर में काम करता था। गुरुवार की रात रजत ने स्टोर के अंदर फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मकान मालिक ने शव को फंदे से लटकता देख जिओ कंपनी के अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर मिले सुसाइड नोट से पता चला है। कि कंपनी के अधिकारी उसे बहुत टॉर्चर करते थे ऑफिक का समय सुबह 10 बजे से शुरू होता है और अधिकारी उसे सुबह 6 बजे से काम शुरु करने के लिए फोर्स करते थे और ORN करने के लिए गांव गांव भेजते थे। ORN ना होने पर नौकरी से निकालने की धमकी देते थे। गुरुवार को भी जिओ के अधिकारी ने उसे धमकाया था इससे वो आहत होकर जिओ के स्टोर में सुसाइड कर लिया।
थाना प्रभारी संचेडी ने रजत के घर वालो के द्वारा केस दर्ज करने पर जिओ कंपनी के अधिकारियों को जेल भेज दिया वही कंपनी के अधिकारियों ने रजत के घर वालो को 25 लाख रूपए में समझौता करने के ऑफर किया है। सूत्रों से पता चला है कि टेलीकॉम की सभी कंनियों ने सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक काम करवाना शुरू कर दिया है।
Comments are closed.