UP गवर्नमेंट को मिले, नए 16 आईएएस अफसर

RJ NEWS

संवाददाता

केंद्र में प्रशिक्षण समाप्त करने वाले वर्ष 2020 मैच के 16 आईएएस अफसर यूपी आने जा रहे हैं। नियुक्ति विभाग इन आईएएस अफसरों को जल्द ही जिलों में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती देगा।

केंद्र सरकार ने यूपी के मुख्य सचिव को इन अफसरों के प्रशिक्षण पूरी होने की जानकारी भेज दी है।यह अधिकारी 7 अक्टूबर को अपनी नियुक्ति विभाग में कार्यभार देंगे।इसके तुरंत बाद इनको ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनाती देते हुए जिलों में भेज दिया जाएगा। माना जा रहा है की सर्वाधिक तहसील वाले जिलों में इन अफसरों को तैनाती देने की कार योजना तैयार की गई

उत्तर प्रदेश में अभी तक 479 आईएएस थे। प्रदेश में आईएएस के कुल 592 पद स्वीकृत हैं। इनमें 412 सीधी भर्ती और 180 प्रोन्नति के पद हैं।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से 2012 बैच के 178 आईएएस अफसरों को अलग-अलग राज्यों का काडर आवंटित किया गया है।प्रदेश की चांदनी सिंह, प्रियंका निरंजन, राज कमल यादव, अवनीश कुमार, सुनील कुमार वर्मा को उत्तर प्रदेश काडर मिला है।

दिल्ली की अपूर्वा दुबे और दिव्या मित्तल, बिहार की दीपा अग्रवाल, आर्यका अखौरी, सत्येंद्र कुमार, अंजू सिंह, रमेश रंजन व संजीव रंजन, मध्य प्रदेश की हर्षिता माथुर, तमिलनाडु की उमामाहेश्वरी आर और राजस्थान के रवींद्र कुमार मंडेर को भी यूपी काडर आवंटित किया गया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More