रहीमाबादसे औरास को जानी वाली बीसों सालो से जर्जर पड़ी सड़को पर प्रशासन वा जनप्रतिनिधियों की नही जा रही नजर । रहीमाबाद से औरास जानी वाली सड़क के बेहाल बीसो सालो साल से इस सड़क की हालत बद से बदहाल पड़ी है ।
मगर कोई भी शासन प्रशासन इस पे नजर नहीं जा रही है । हमारे संवादाता जब भ्रमण किया तो सड़क के कुछ दूरी पर टिकरा गांव के लोगो से वार्ता की तो स्थानीय पीड़ा ग्रस्त लोगो बताया की इस सड़क से हजारों लोग चोटिल हो चुके है, कई लोग तो जान भी गंवा चुके है ।
मगर आज तलक कोई भी अधिकारी इस समस्या को संज्ञान में नहीं लिया वही स्थानीय लोगो ने कई बार इस समस्या को लेकर अधिकारियों के पास ज्ञापन भी दिया मगर कोई सुनिवाई नही हुई । तभी सड़को किसानों ने अपनी समस्या भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान के पास लेकर गए तो किसानों की समस्या के निवारण हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संघर्ष कर कंधे से कंधा मिलाकर समस्या का निवारण किया जाएगा ।
Comments are closed.