जबलपुर। मोबाइल फोन गुमने से निराश लोगों को एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर पुलिस की सायबर सेल व क्राइम ब्रांच ने 23 लाख रुपए कीमत के 170 मोबाइल ढूंढ निकाले हैं। एसपी ने 170 धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल फोन वापस दिए तो उनके चेहरे खिल उठे। दशहरा के पहले गुमा हुआ मोबाइल पाकर कई लोगों ने इसे दशहरा की गिफ्ट ही माना।
मोबाइल धारकों ने एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित जबलपुर पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोबाइल गुम हो जाने के बाद हमें उम्मीद नहीं थी, कि हमारा मोबाइल हमें फिर वापस मिलेगा।
मोबाइल धारकों ने बोला- थैंक्स जबलपुर पुलिस
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व पुलिस 2 करोड़ 3 लाख रुपए कीमत के 1621 गुमे हुए मोबाइल लोगों वापस कर चुकी है। इसी तरह सायबर सेल द्वारा आम नागरिकों के साथ हो रहे एटीएम फ्रॉड/ऑनलाइन फ्रॉड संबंधी प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए आवेदकों को भी लाखों रूपए वापस कराये जा चुके हैं।
एसपी सिद्वार्थ बहुगुणा ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमे हुए मोबाइल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए शिकायत की एक प्रति एवं मोबाइल बिल की फोटो कॉपी को सायबर सेल जबलपुर हेल्प लाइन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाइल का शीघ्रता से पता किया जा सके। गुमे हुए मोबाइलों को खोजने में एएसपी क्राइम एवं प्रभारी सायबर सेल के नेतृत्व में टीम लगातार कार्य कर रही है। गुम हुए मोबाइल फोन को खोजने वाली टीम को एसपी ने नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
Comments are closed.