कानपुर। कानपुर देहात के जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति द्वारा जनपद में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए निरीक्षण किया। जिसमें यह तथ्य संज्ञान में आया कि 27 सितम्बर 2022 को कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के चौकी जैनपुर अन्तर्गत हाइवे के किनारे सर्विस रोड पर पेप्सी चौराहा समीप शाम को बच्चे कोचिंग पढ़कर पैदल अपने घर वापस आ रहे थे। तभी झांसी की ओर से आ रही तेज गति से आ रही अनियंत्रित डीसीएम डिवाइडर तोड़ते हुए सर्विस रोड पर अपने घर जा रहे तीन बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना को देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया गया जहां चिकित्सकों ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे कानपुर के लिए उसे रिफर किया गया जिसके उपरान्त उसके परिजनों परिजनों द्वारा बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसका हालचाल लेने स्वयं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुँची। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीसीएम को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। देर रात जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति, अकबरपुर के पुष्येय हास्पिटल में भर्ती मरीजों को देखने गयी और उन्होने वहाँ मौजूद परिजनो से बातचीत की तथा गुनगुन के बेहतर स्वास्थ्य के लिए डा. सुधांशु शर्मा, डा. एसडी शर्मा, डा. पुष्पा शर्मा से बातचीत की तो उन्हें बताया गया कि गुनगुन का आपरेशन होगा, जिस पर उन्होंने बच्ची का विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश संबंधित चिकित्सक को दिये।
Comments are closed.