लोकबंधु अस्पताल का उपमुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण

RJ NEWS

संवाददाता

लखनऊ। राजधानी के लोकबंधु अस्पताल में रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया। लगभग 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन अभी तक कराया जो 4 बजे तक शाम को रहेगा। इसके साथ ही साथ ही उपमुख्यमंत्री के कर कमलों से नवनिर्मित गायनी ओपीडी एवं नव निर्मित रजिस्ट्रेशन काउंटर का उद्घाटन हुआ। ओपीडी रजिस्ट्रेशन को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को मंत्री ने प्रशंसा की रक्तदान शिविर में क्षेत्रवासियों ने रक्तदान किया।

ब्रजेश पाठक ने अस्पताल की व्यवस्थाओ को जांच कर साफ सफाई के लिए सन फैसिलिटी कंपनी को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिये है। ब्लड बैंक को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए आश्वासन दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी बताया कि जल्द ही सभी दिये गए निर्देशों को पालन कर लिया जाएगा और चिकित्सालय को गुणवत्ता की उच्चतम स्तर में ले जाने के लिए अस्पताल प्रबंधन हमेशा तैयार रहता है।

निदेशक डॉ दीपा त्यागी एवं डॉ एस के सक्सेना ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का रक्त दान शिविर एवं नव निर्मित विभाग का शिलान्यास करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इस शिविर में अमर उजाला के न्यूज के सभी वरिष्ठ पत्रकार , नदवा कॉलेज, अल पयामे इंसानियत फोरम का योगदान एवम रक्तदान कर कार्यकम को सफल बनाया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने रक्तदान के महत्व को विस्तार से बताया और कहा कि रक्तदान से बढ़ा कोई दान नही है। साथ ही लोकबंधु अस्पताल को NQAS एवं NABL का सर्टिफ़िकेट प्राप्त होने पर बधाई दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More