कांग्रेस दो हफ्तों में खाली करें नेशनल हेराल्ड हाउस: दिल्ली हाईकोर्ट
नेशनल हेराल्ड हाउस मामले में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार (21 दिसंबर) को दिल्ली हाईकोर्ट ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की वह याचिका खारिज कर दी,
जिसमें जमीन एवं विकास प्राधिकरण के 30 अक्टूबर वाले निष्कासन आदेश को चुनौती दी गई थी। केंद्र ने इस आदेश में नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक द्वारा लीज से जुड़ी शर्तों का उल्लंघन करने का जिक्र किया था।
कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि दो हफ्तों के भीतर हेराल्ड हाउस खाली हो जाना चाहिए।