एटा-जिला अधिकारी ने अपराधियों पर कसा शिकंजा तीन अपराधी 6 माह के लिए जिला बदर 14 शस्त्र लाइसेंस निरस्त

एटा डीएम अंकित कुमार अग्रवाल  ने अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। तीन अपराधी छह माह के लिए जिला बदर किए गए हैं। वहीं 14 के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने इरफान उर्फ लल्ला निवासी मोहल्ला शेखपुरा थाना सकीट, जसवीर निवासी नगला बनवारी थाना कोतवाली देहात और गुड्डू उर्फ रामरहीस यादव निवासी मोहकमपुर थाना जैथरा को गुंडा एक्ट के तहत जिलाबदर किया है।

इसके अलावा अभियुक्त छंगे निवासी वाजिदपुर थाना बागवाला, छोटू निवासी ग्राम ग्वालियरा थाना सकरौली और छोटे शाक्य निवासी वाजिदपुर थाना बागवाला को संबंधित थाने पर पेशी के लिए पहुंचने का आदेश दिया है। 

दूसरी ओर शस्त्र अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 14 अभियुक्तों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की है। इन सभी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला अधिकारी ने यह कार्रवाई की है।

मुन्नालाल निवासी नियाज नगर थाना मिरहची, रामवकील निवासी सुपैती थाना मिरहची, देवेश कुमार उर्फ दिनेश कुमार निवासी बहटा थाना पिलुआ, प्रदीप कुमार, सुनील निवासी रैपुरा जनासी थाना अलीगंज, रन सिंह निवासी ग्राम लभेंटा थाना बागवाला, कमल प्रताप सिंह निवासी खरसुलिया थाना नयागांव, आकाश निवासी संजय नगर थाना कोतवाली नगर, रघुनाथ सिंह निवासी दयारामपुर थाना निधौलीकलां, प्रेमपाल और राजपाल निवासी अजमतगंज थाना मारहरा, ओमवीर निवासी फिरोजपुर सिलोंनी थाना मारहरा, संतोष कुमार निवासी नगला गड़रिया थाना सकरौली, मोहरपाल निवासी रम्पुरा थाना सकीट के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।

जिला संवाददाता दीपक वर्मा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More