एटा : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा में खुलेआम होता है चिकित्सक की देखरेख में भ्रष्टाचार

एटा- जनपद के कस्बा जैथरा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले भी कई बार अपने भ्रष्टाचार के लिए बदनाम रहा है यहां मेडिकल रिपोर्ट बनवाने से लेकर कागज प्रमाणित कराने तक में कई बार भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है ऐसा ही एक मामला शनिवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी जैथरा के द्वारा रिश्वत के लिए नियुक्त कर्मचारी खुलेआम रिश्वत लेते कैमरे के सामने आ गया परंतु स्वास्थ्य विभाग के जिले के अधिकारियों ने खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा कर दिया

जबकि उपरोक्त चिकित्सा अधिकारी की उनके व्यवहार को लेकर काफी लोगों ने आलोचना की थी वह मरीजों से बहुत ही बदतमीजी से पेश आते हैं स्वास्थ्य केंद्र कैंपस को शायद अपनी निजी संपत्ति मानते हैं विभागीय जांच ठीक से हो जाए तो इनके कई प्रकार के कारनामे उजागर हो सकते हैं

शनिवार को सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग कर्मियों का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो में फार्मासिस्ट सहित दो अन्य स्वास्थ्य कर्मी युवक सेे पैसों की मांग कर रहे हैं। युवक ने पूछा कि किस बात के पैसे? तो स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि यहां बीजेपी की सरकार में अब पैसे ही लगते हैं ।युवक ने फिर पूछा कि किस बात की रिश्वत ले रहे हो? तो स्वास्थ्य कर्मी ने रिश्वत को फीस बता डाला इस पर युवक ने घूसखोर स्वास्थ्य कर्मी से रसीद मांग ली।

जिस पर स्वास्थ्य कर्मचारी युवक पर भडक गया एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी उसे समझाने लगा कि कहीं और से कराओगे तो भी पैसे देने पड़ेंगे। इस पर युवक बोला मैं दलाल आदि से क्यों कराऊंगा । मैं खुद 28 तारीख से आपके पास कई बार भाग कर आ चुका हूं।

जानकारी के अनुसार जैथरा थाना क्षेत्र के परौली निवासी बंटी ने आरटीओ ऑफिस में अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन किया था। जिसमें चिकित्सा अधिकारी की मोहर लगनी थी। जिसके लिए बंटी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क किया तो वहां मौजूद कर्मचारी आजकल कहकर कई दिन टरकाते रहे ।

मजबूरन बंटी स्वास्थ्य कर्मियों के बुने जाल में फंस गया और किसी तरह अपना काम करवाने के लिए विवश हो गया । अंततः उसने शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए भ्रष्ट, रिश्वतखोर कर्मचारियों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।

जिला संवाददाता दीपक वर्मा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More