103 मोबाइल, देसी कट्टा और नेपाल कनेक्शन! अशोक विहार थाना पुलिस ने तोड़ा अंतरराष्ट्रीय स्नैचिंग गैंग का जाल

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के नॉर्थ-वेस्ट जिले की अशोक विहार थाना पुलिस ने मात्र चार दिन में एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय मोबाइल स्नैचिंग-स्मगलिंग रैकेट पकड़कर तहस-नहस कर दिया। गैंग के तीन खतरनाक बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 103 चोरी व लूटे गए स्मार्टफोन, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और केशवपुरम से चुराई गई पल्सर बाइक बरामद की गई। ये गैंग फोन छीनने के बाद सिंपल पैटर्न/पिन से अनलॉक कर UPI और वॉलेट से लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी करता था और फिर फोन नेपाल भिजवाकर IMEI बदलवा कर बेचता था।

डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट भीषम सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर को वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया (WPIA) में चौकीदार गणेश दुबे से सुबह 10:45 बजे दो बाइक सवारों ने मोबाइल छीन लिया था। केस दर्ज होते ही पोस्ट WPIA इंचार्ज एसआई रोहित चहर की अगुवाई में टीम गठित की गई। टीम ने CCTV फुटेज और लोकल इनपुट के आधार पर सबसे पहले कुख्यात स्नैचर किशन उर्फ किशोर उर्फ गोलू (30) को दबोच लिया। किशन मयूर विहार थाने का BC है और उसके ऊपर स्नैचिंग-चोरी के 21 मुकदमे दर्ज हैं।

तलाशी में उसके पास से देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक जिंदा मोबाइल और वही काली पल्सर बरामद हुई जो केशवपुरम से चोरी थी। किशन की निशानदेही पर उसके साथी मोहित उर्फ बादशाह को पकड़ा गया। दोनों ने खुलासा किया कि लूटे फोन वे शालीमार बाग के रोहित और अमित को देते हैं। 4 दिसंबर को रोहित (20) को गिरफ्तार कर उसकी और अमित की झुग्गी से 61 और मोबाइल बरामद किए गए। इस तरह कुल 103 मोबाइल रिकवर हो गए। मोहित पर 15 मुकदमे दर्ज है और अशोक विहार का BC भी है।

डीसीपी भीषम सिंह ने बताया कि गैंग का तरीका बेहद शातिराना था – पैदल चलते लोगों को टारगेट करते, चोरी की बाइक इस्तेमाल करते, सिंपल पैटर्न से फोन अनलॉक कर UPI से पैसे उड़ाते और फिर फोन नेपाल भेज देते थे। रोहित के पास से मिले फोन नेपाल भिजवाने की तैयारी में थे, जहाँ IMEI बदलकर बेचे जाते। गैंग का नेपाल वाला हैंडलर अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि आसान पैटर्न/पिन की बजाय मजबूत पासवर्ड और बायोमेट्रिक लॉक लगाएं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More