लोकबंधु राज नारायण अस्पताल मे गुस्सा एवं तनाव मुक्त कार्यशाला काकिया गया आयोजन

लखनऊ। लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय जो कि लखनऊ मंडल का राजकीय अति प्रतिष्ठित अस्पताल है। जिसमे गुस्सा एवं तनाव मुक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि एव ट्रेनर डॉ आदर्श त्रिपाठी थे। डॉ एस के सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक  ने इस कार्यशाला की अध्यक्षता की, डॉ एस के सक्सेना मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एव डॉ अजय शंकर त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक पुष्प गुच्छ से डॉ आदर्श त्रिपाठी का स्वागत एव सम्मानित किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कार्यकम की शुरुआत चिकित्सकों को कार्य स्थल पर कार्य दक्षता के साथ  व्यवहार कुशल होने के महत्वता के बारे के शब्दों के साथ की, डॉक्टर आदर्श  त्रिपाठी ने इस कार्यशाला का आयोजन कराने हेतु प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद दिया , और बताया कि इस तनाव पूर्ण भरी जिंदगी में अपनी कार्यक्षमता को बनाए रखने के साथ साथ व्यवहार कुशल कितना आवश्यक हो गया है। नाट्य संवाद के द्वारा दिमाग की प्रकृति एवम सामंजस्य बनाए रखने हेतु तौर तरीके के बारे में प्रशिक्षित किया,डॉक्टर अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि  लोकबंधु राज नारायण चिकित्सालय में प्रतिमाह मरीज संतुष्टि पपत्र भरवाता है |
मरीज संतुष्टि एवं स्कोर-PSS के मानकों के प्राप्तांक को अनुश्रवण करने के बाद पता लगा कि भर्ती एव ओपीडी में आए मरीज डॉक्टर एवं नर्स से व्यवहार एवम कम्युनिकेशन से लगभग 80 परसेंट संतुष्ट हैं जबकि चिकित्सालय का लक्ष्य 90% है इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया जिससे निश्चित ही इस लक्ष्य को प्राप्त किया जाएगा,इस कार्यशाला का निश्चित ही हमारे चिकित्सको ए नर्सिंग संवर्ग लाभान्वित होगे। हर माह इस तरह के अति उपयोगी कार्यशाला का आयोजन सभी संवर्ग के कर्मचारियों की व्यवहार कुशलता में वृद्धि के लिए किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More