कैसरबाग बस अड्डा अब जानकीपुरम में होगा शिफ्ट, एलडीए और यूपीएसआरटीसी के बीच बनी सहमती

राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डा जानकीपुरम में स्थानांतरित होगा। सिटी डेवलपमेंट प्लान के अंतर्गत तैयार प्रस्ताव पर एलडीए और यूपीएसआरटीसी के अधिकारियों के बीच मंगलवार को अहम बैठक में इस पर सहमति बन गई। इस बदलाव से कैसरबाग क्षेत्र में बस अड्डे के कारण लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को छुटकारा मिल जाएगा।
उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि अयोध्या रोड पर अवध बस अड्डा संचालित होने से कैसरबाग बस अड्डे पर बसों का लोड घटा है। लेकिन अभी भी कैसरबाग बस अड्डे से करीब 1300 बसें संचालित होती हैं, जिससे शहर के इस बड़े क्षेत्र में जाम की दिक्कत रहती है। इसके निपटने के लिए सिटी डेवलपमेंट प्लान के तहत एक प्रस्ताव लाया गया है। इस पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। इसमें कैसरबाग बस अड्डे को जानकीपुरम स्थानान्तरित करने पर सहमति बनी।
एलडीए सचिव पवन गंगवार ने बताया कि बैठक में कैसरबाग अड्डे को जानकीपुरम में एलडीए की ओर से परिवहन विभाग को आवंटित बस अड्डे की भूमि पर स्थानांतरित किया जाएगा। एलडीए राजधानी में बन रहे नए आउटर रिंग रोड पर भी बस अड्डा बनाएगा। उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी के अनुसार सिटी डेवलपमेंट प्लान में भविष्य की जरूरत अनुसार आउटर रिंग रोड पर बस अड्डों के निर्माण का प्रस्ताव है। बैठक में इस पर भी चर्चा हुई।
परिवहन अधिकारियों से कहा गया कि वे यात्रियों की सुविधा, बसों के मूवमेंट के आधार पर तय कर लें कि कहां-कहां पर बस अड्डों के लिए जमीन की जरूरत है। उसके अनुसार मास्टर प्लान में आउटर रिंग रोड पर बस अड्डों के निर्माण के लिए जमीन रखी जाएगी। कैसरबाग बस अड्डे को जानकीपुरम शिफ्ट करने के बाद यहां की जमीन खाली हो जाएगी, जिसे एलडीए कब्जे में लेकर पुनर्विकास कराएगा। प्राधिकरण यहां काम्प्लेक्स और अन्य चीजें विकसित करेगा। कुछ विकसित हिस्सा परिवहन निगम को मिलेगा। बाकी रकम का उपयोग शहर की विकास परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More