महापौर संयुक्ता भाटिया ने वार्डों में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

लापरवाही के आरोप में सुपरवाइजर का 15 दिन का वेतन गया काटा, कार्यदायी संस्था पर लगा 2 लाख रुपए जुर्माना

लखनऊ। महापौर संयुक्ता भाटिया ने हैदरगंज तृतीय वार्ड में नरपत खेडा, हंसखेडा, पारा सहित अन्य कई इलाकों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, इस दौरान उक्त क्षेत्रो के कई इलाकों में गंदगी मिली, साथ ही नालियों कूड़े और मलवे से चोक थी, जिनमे मच्छर पनप रहे थे जिसपर महापौर ने नाराजगी जताते हुए एसएफआई सतेंद्र कटियार को कड़ी फटकार लगाई, साथ ही सफाई कार्य की निगरानी में लापरवाही बरतने पर सुपरवाइजर सुरेश पाल का 15 दिन का वेतन काटने के साथ ही वार्ड में गंदगी मिलने पर कार्यदायी संस्था एफ०बी० ट्रेडर्स पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश नगर आयुक्त को दिए।
साथ ही महापौर संयुक्ता भाटिया जी द्वारा 3 दिन पूर्व हैदरगंज द्वितीय वार्ड में निरीक्षण के दौरान गंदगी मिलने पर संस्था शुभ इंटरप्राइजेज पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश के साथ ही एसएफआई सतेंद्र कटियार से पूछताछ की थी एसएफआई ने बताया कि वार्ड में लगी कार्यदायीj संस्था के 20 से 30 कर्मचारी लगातार अनुपस्थित रह रहे है और संस्था कर्मचारी पूरे नही कर पा रही है जिसपर महापौर ने समय दिया था परन्तु आज 3 दिन पश्चात भी उपरोक्त संस्था द्वारा कर्मचारी पूरे नही किये जा सकने की बात एसएफआई सतेंद्र कटियार ने महापौर के पूछने पर बताई, जिसपर महापौर ने समीक्षा करते हुए हैदरगंज द्वितीय वार्ड से कार्यदायी संस्था का मास्टररोल तलब किया, मास्टररोल की जांच के पश्चात कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया संग एसएफआई सतेंद्र कटियार, नगर अभियंता अमरनाथ अवर अभियंता सनी विश्वकर्मा, राजेन्द्र सहित अन्य जन मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More