मलिहाबाद, लखनऊ।कोतवाली मलिहाबाद में बुधवार सुबह करीब 4:30 बजे मलिहाबाद कस्बा मिर्जागंज की पुलिस चौकी में अनियंत्रित होकर ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के दौरान पुलिस चौकी में कोई पुलिस कर्मी मौजूद नहीं था। नही तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। मलिहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी मिर्जागंज पर सुबह हरदोई की तरफ से आ रहा ट्रक (यूपी21सीएन9292) अनियंत्रित होकर मिर्जागंज पुलिस चौकी में घुस गया। जिसमें ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। गलिमत इस बात रही कि कोई भी पुलिस कर्मी हादसे के दौरान चौकी में नही था। नही तो बड़ा हादसा हो जाता।
हादसा इतना भयानक कि पुलिस चौकी के परखच्चे उड़ गये। रात्रि ड्यूटी में लगे सिपाही शानू ने बताया सुबह के करीब 4:30 बजे हादसा हुआ। आनन फानन थाने में इसकी सूचना दी गयी। हादसे से पहले करीब 1 घंटे पहले हम और हमारे तीन साथी चौकी में बैठे हुए थे। इसके बाद सभी चाय पीने व कुछ गश्त के लिए बाहर निकल गए। इसके बाद यह भयानक हादसा हो गया। अगर बाहर न निकलते तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Comments are closed.