लूट तंत्र का तांडव भ्रष्टाचार का आलम काम करो या गद्दी छोड़ो आप पार्टी का आह्वान घेराव कर किया प्रदर्शन

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

संवाददता श्यामलाल सूर्यवंशी

कटनी ।आम आदमी पार्टी जिला कटनी ने विगत दिवस नगरनिगम कमिश्नर को 15 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था व पानी की समस्या की मांगो को 5 दिवस में उचित प्रयास नही किया गया तो उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई थी नगरनिगम ने इस कोई ठोस प्रयास की जानकारी न देने पर आप आदमी पार्टी ने आज 28 मार्च को नगरनिगम का घेराव किया गया आम जन को गेट में भारी पुलिस बल तैनात की गई व आप कार्यक्रताओं के ऊपर पानी की बौछारों से रोक गया जिलाध्यक्ष सुनील मिश्रा ने कहा कि लोगों को पीने का पानी नही है प्रशासन के पास पर आम जनता को मारने के लिए आंदोलन को रोकने के लिए प्रशासन के पास पानी है मिश्रा ने कहा कि काम करो या गद्दी छोड़ो आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह एवं प्रदेश सचिव आशीष सिंगरहा ज़ोन प्रभारी सहित तमाम पदाधिकारी एवं क्रांतिकारी साथी सम्मिलित हुए।

आज के आंदोलन में पधारे प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह व आशीष सिंगरहा के कटनी प्रवेश पर भव्य स्वागत कार्यक्रम स्थल पर भव्य स्वागत एवं नारेबाजी की गई।

आज के आंदोलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में लोकतंत्र दम तोड़ रहा है,जनादेश का सौदा हो रहा है और शिव-राज में लूटतंत्र का तांडव हो रहा है,भ्रष्ट्राचार का आलम है ऐसे में प्रदेश में कल्याणकारी राज की स्थापना की आवश्यकता है जो आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।आम आदमी पार्टी के प्रति लोगो का गज़ब का उत्साह विश्वास है आज कितना दुर्भाग्य है कि जनता को पीने के पानी को संघर्ष करना पड़ रहा है ये फिल्मों के प्रचार प्रसार में ब्यस्त है

प्रदेश प्रवक्ता व ज़ोन प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुऐ कहा कि आज देश एवं प्रदेश मंहगाई से कराह रहा है,आम नागरिक रोज़ी और रोटी के लिये संघर्ष कर रहा है तो वहीं देश मे एक महासेल लगी है जिसके तहत बड़े बड़े शासकीय उपक्रम,रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे सहीत तमाम उपक्रम या तो बेंचे जा रहे है या फिर उन्हें ठेके पर दिया जा रहा है जो देश और देश के अस्तित्व के साथ खिलवाड़ है यदि देश को महंगाई की मार से बचाना है,देश के गौरव को बचाना है ,देश मे कल्याणकारी शासन की स्थापना करनी है तो आम आदमी पार्टी को मजबूत करना होगा।आज गांव गांव में झाड़ू की चर्चा है और 2023 में झाड़ू चलानी होगी

नगरनिगम कमिश्नर ने सभी 15 मांगो पर लिखित में कार्य प्रगति व कारण सहित पत्र जिला आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जिलाध्यक्ष को सौप को सौप

सभा स्थल पर भाजपा एवं कांग्रेस से आये हुए कई साथियों ने आप की सदस्यता ली।

इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह , प्रदेश सचिव व जोन प्रभारी आशीष सिंगरहा, जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, विनोद शर्मा,अफरोज अहमद,गुप्तेश्वर साहू,लकी सिंह रावत युथ विंग जिलाध्यक्ष,ओम त्रिसोलिया CYSS जिलाध्यक्ष, अलका सिंह गौड़,नीलिमा मसीह,केतकी जी,आशीष तिवारी, राहुल तिवारी,शिवा सैनी,अजय कोल,समीमुद्दीन अंसारी,नसीम सिद्दकी,विवेक सिंह बघेल,विनोद गुप्ता ,करीम खान,पूरनलाल दुबे,माजिद खान,मोनू रजक,सुरेश जायसवाल,लखन लाल यादव,राजा सेन,के भास्कर,सदानंद तिवारी,मुकेश तिवारी,अनिल चौधरी,मनोज बर्मन, नरेंद्र धुर्वे,के के कुशवाहा,मंगल कोल,सद्दू दहिया,नीलेश तिवारी,विजय पटेल,दीपक आजाद सहित जिले भर से आये साथी सम्मिलित हुए।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More