भाजपा हवा में नही धरातल पर काम करती – मूलचन्द निरंजन

जालौन

माधौगढ़ (जालौन) – क्षेत्रीय विकास के लिये भारतीय जनता पार्टी ने जो भी वादे किये उन वादों पर खरा उतरी है भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मूलचन्द निरंजन ने कहा कि पिछले चुनाव में वोटरों ने भारतीय जनता पार्टी की जीत को एकतरफा कर दिया। इस बार भी भाजपा 300 से अधिक सीटें पार करेंगी।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी संकल्प पत्र जारी किया है भाजपा जो भी संकल्प लेती है उसे जरुर पूरी करती है। इस विधानसभा के लिये अन्य सरकारों की अपेक्षा कई कार्य हुए है। जिसमें माधौगढ़ में ग्रामीण न्यायालय , फायर स्टेशन का शिलान्यास , पचनदा बैराज , विधानसभा के लिये सड़कों का पुरा जाल आदि कार्य इस भारतीय जनता पार्टी की उपलब्धियों का एक बड़ा हिस्सा है।

तो वहीं बीहड़ के लिये भी कहा कि बीहड़ में सबसे अधिक समस्या बाढ़ की है । जिसके लिये प्लान भी तैयार हो गया है। बांध बनाकर बाढ़ की समस्या से निदान दिलाया जायेगा जो गाँव बांध बनाने के दौरान प्रभावित होंगे उन्हें पलायन कराया जायेगा।

ऊमरी में जनसंपर्क के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर की भी जमकर तारीफ की उन्होंने कहा कि रामपुरा ब्लाक प्रमुख अजीत सेंगर ने जनसंपर्क के दौरान लोगों का रुझान बदला है उन्होंने ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले गाँवों में लोगों को भारतीय जनता पार्टी की नीतियों समझाने का काम किया जिससे प्रभावित होकर निश्चित ही भाजपा की एक अच्छी जीत सुनिश्चित होगी।

इस अवसर पर रामू सिंह मामा जी निक्की सिंह उर्फ तेज प्रताप , चिंतामन दोहरे,रामू द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख प्रति निधि,विपिन रुपापुर राज कुमार राठौर मनीष सिंह देवेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह टिप्पे , ब्रजेश सिंह, राम किशोर राजपूत,रामबीर सिंह, ब्रजेश निषाद प्रधान,दीपक परिहार प्रधान हाजीपुर, श्याम सिंह पाल प्रधान ,प्रशांत कश्याप प्रधान वावली,अमित नीखरा, जयपाल सिंह राजावत बरीकपुरा, महेश पतराही, ज्योतिष सिंह, गुड्डू भदोरिया,राज शिवहरे ईंटों सुनीता गुप्ता, अशोक सिंह सेंगर बहादुर,गोलू सिंह, पंकज सिंह, रितिक सिंह बंटी गुप्ता प्रमोद सिंह डिकौली, देवेंद्र भदोरिया,राजनीश तरसोलिया, अज्जू महाराज,कक्का गुप्ता, गजेंद्र शिवहरे, दयाशंकर वर्मा, शम्भू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More