खत्म हुए कोरोना काल के सारे प्रतिबंध, बिहार पूरी तरह से हुआ अनलॉक

बिहार

संवाददाता ~मुकेश कुमार सिंह

पटना (बिहार) : कोरोना के दूसरे फेज से कराहते बिहार सहित देश के सारे प्रांतों ने तीसरे फेज में कोई बड़ा नुकसान नहीं झेला। कोरोना के तीसरे फेज को लेकर जितनी अफवाहें फैली थीं, उस पर अब ओरी तरह से विराम लग गया है। कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति को लेकर शनिवार को पटना में क्राईसिस मैनेजमेंट के साथ सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा की। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए, 14 फरवरी से अगले आदेश तक सभी प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।

अब कोविड अनुकुल व्यवहार एवं निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुपालन के साथ सभी गतिविधियाँ सामान्य रूप से संचालित होंगी। जिला पदाधिकारियों को स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाने के लिए अधिकृत किया गया है।

लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें। गौरतलब है कि पटना में शनिवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में यह फैसला लिया गया है। अब सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। वही सभी दुकानें भी सामान्य रूप से खुली रहेंगी।

स्कूल, कॉलेज और कोचिंग 100 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे। कोरोना गाईडलाईन्स का पालन करते हुए अब सभी तरह की परीक्षाएं भी ली जा सकेंगी।
धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पुल, पार्क-उद्यान पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी प्रकार के राजनीतिक, सांस्कृतिक, खेल-कुद प्रतियोगिता के लिए डीएम से अनुमति लेनी होगी।

डीएम से अनुमति लेकर, किसी भी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा सकेंगे। गाईडलाईन्स का पालन करते हुए शादी-विवाह और श्राद्धकर्म सामान्य रूप से आयोजित हो सकेंगे। डीएम को अपने क्षेत्र में अतिरिक्त प्रतिबंध या अतिरिक्त छूट देने का अधिकार दिया गया है।

निश्चित रूप से बिहार के लोगों के लिए यह राहत का पिटारा है। अब सारे उलझे और छितराये काम पटरी पर आएंगे और आम जनजीवन भी सामान्य हो पायेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More