कांग्रेस से जनता का मोह भंग, तुष्टिकरण को करें चकनाचूर : प्रधानमंत्री मोदी

उत्तराखंड

संवाददाता ऐजाज हुसैन

रूद्रपुर। यहां मोदी मैदान में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यहां मौजूद आप लोगों की भीड़ से ऐसा प्रतीत होता है कि आपने उत्तराखंड में कमल का फूल खिला दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने जनसमूह को सम्बोधित करने से पूर्व कुमाऊं के सभी तीर्थ धार्मिक स्थानों को प्रणाम करते हुये उनका जिक्र किया और शहीद उधमसिंह को भी याद कर उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोरोना काल में केद्र सरकार ने सभी लोगों को वैक्सीनेशन की डोज पहुंचाकर जीवन सुरक्षित किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग वैक्सीन को लेकर चारों ओर अफवाह फैलाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा यह दशक उत्तराखंड के लिये महत्वपूर्ण है। यह दशक प्रदेश के युवाओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिये है। उत्तराखंड में फिर से पर्यटन और रोजगार पटरी पर लौटने लगा है। उन्होंने कहा सौ साल में कोरोना जैसी महामारी दुनिया में नहीं देखी। कोरोना महामारी से लड़ने के लिये हमारी सरकार ने निरंतर प्रयास किये हैं। उन्होंने कहा कि संकट के समय में ढाई लाख करोड़ की मदद की गई है।

कोरोना काल में डबल इंजन की सरकार ने विकास को रूकने नहीं दिया और गरीबों की मदद की है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तराई से लेकर पहाड़ तक हमारी सरकार ने किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। हमने चिंता की है गरीब के घर का चूल्हा जलते रहना चाहिये। आज भी हर गरीब को मुफ्त राशन दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गरीबों को राहत देने के लिये डबल इंजन की सरकार काम कर रही है। उत्तराखंड के विकास के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उत्तराखंड में चारधाम प्रोजक्ट के तहत काम पूरा होने वाला है। केदारखंड और मानसखंड का विकास हो रहा है।

टनकपुर रेल लाईन की योजना से रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। हल्द्वानी लालकुआ काठगोदम के लोगों के लिए 23 हजार करोड़ की लागत से बाईपास बनाया जा रहा है। हरिद्वार और देहरादून को दिल्ली से जोड़ने के लिये नगीना से फोरलाईन हाईवे बन रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकारों ने उत्तराखंड को सड़कों से वंचित रखा। हम हाईवे भी बना रहे हैं और एयरपोर्ट का भी विकास कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अटल जी ने उत्तराखंड राज्य बनाया। उनके प्रयासों से ऊधमसिंह नगर में उद्योेग की स्थापना की गई। यहां एम्स का सैटेलाइट सेंटर खोलकर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया है। पांच नये मेडिकल कालेज का काम भी शुरू किया गया है। विकास के लिये भाजपा सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।

जिन लोगों ने कभी शहीदों का सम्मान नहीं किया वह आज उत्तराखंड की संस्कृति की बात कर रहे हैं। आजादी के बाद बंगाली समाज के लोगों की सुध नहीं ली गई। बंगाली भाईयों को हक देकर पूर्वी पाकिस्तान शब्द को हटाने का काम किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देवभूमि में कांग्रेस तुष्टीकरण कर रही है। उत्तराखंड की सेवा तभी कर पायेंगे जब यहां की भूमि के लिये आस्था होगी। यह आस्था भाजपा में है। प्रधानमंत्री ने आह्वान करते हुए कहा कि उत्तराखंड में 14 तारीख को तुष्टीकरण को चकनाचूर करना है। उन्होंने 2022 के चुनाव के लिये भारी संख्या में मतदान कर विजय बनाने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य में स्वागत करते हुए कहा कि श्री मोदी ने देवभूमि उत्तराखंड राज्य के विकास के लिए हमेशा कार्य किए तथा देश के विकास मेें भी अन्नत कार्य कर विश्व में भारत का सम्मान बढ़ाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने धर्म जाति के भेदभाव से ऊपर उठकर विकास कार्य कराए। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक धर्म का वोट बैंक साधने के लिए कांग्रेस मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की बात कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने सभी से आगामी 14 फरवरी को कमल चुनाव चिन्ह के सामने वाला बटन दबाकर भाजपा को ऐतिहासिक मतोें से विजय बनाने की अपील की।
सभा में सांसद अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, उधमसिंह नगर जिले से भाजपा प्रत्याशी जसपुर से डा0 शैलेन्द्र सिंघल, काशीपुर से त्रिलोक सिंह चीमा, बाजपुर से राजेश कुमार, गदरपुर से अरविन्द पाण्डे, रूद्रपुर से शिव अरोरा, किच्छा से राजेश शुक्ला, सिंतारगंज से सौरभ बहुगुणा, नानकमत्ता से डा0 प्रेम सिंह राणा सहित बलराज पासी, राजू भंडारी, मेयर रामपाल सिंह सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More