सपा बसपा के दर्जनों युवाओं ने ली भाजपा सदस्यता,डीएम-एस पी द्वारा पोलिंग पोलिंग बूथों का निरीक्षण

उरई (जालौन) चुनावी बेला में मतदान से पूर्व राजनैतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार दल बदल किया जा रहा है जिससे किसी दल को झटका तो किसी दल को फायदा होता नजर आ रहा है रविवार को कोंच माधोगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सपा बसपा से जुड़े करीब एक दर्जन युवा अपनी अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये।

निवर्तमान विधायक व पार्टी प्रत्याशी मूलचंद्र निरंजन ने नदीगांव रोड स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर संजीव परिहार त्रिलोकपुरा, कढोरे नेता,भवानीशंकर, हर्ष जुझारपुरा, अजय कुमार भडारी, आदर्श कुमार, हरिओम पटेल आदि को भाजपा की पट्टिका पहनाकर पार्टी में सभी का स्वागत किया।भाजपा में शामिल होने वाले इन युवाओं ने कहा कि सपा बसपा जातिवाद की राजनीति करती है और दोनों पार्टियां प्रदेश के विकास में बाधक है जबकि भाजपा राष्ट्रवादी सोच के साथ सबका विकास करती है।

डीएम-एस पी द्वारा पोलिंग पोलिंग बूथों का निरीक्षण

डीएम-एसपीद्वारा किया गया पोलिंग बूथ रवानगी स्थल नवीन गल्ला मंडी एवं सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था का निरीक्षण उरई(जालौन)।जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष सकुशल संपन्न कराने हेतु नवीन गल्ला मंडी में बनने वाले स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल के साथ सुरक्षाबलों के मंडी में ठहरने के साथ सुरक्षा के सभी पॉइंट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने कहा कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए।

Dozens of SP BSP youth took BJP membership, DM-SP inspected polling booths

उन्होंने नवीन गल्ला मंडी में बनने वाले ईवीएम के स्ट्रांग रूम मतगणना स्थल व अर्धसैनिक बलों के ठहरने के साथ-साथ सुरक्षा के लिए बनाए गए प्वाइंटों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि नवीन गल्ला मंडी परिसर में बिजली, पानी, शौचालय व साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। परिसर के अंदर जो सड़क खराब पड़ी है उसे तत्काल सही कराया जाए।

इसी दौरान निर्वाचन कार्यालय से ईवीएम व वीवीपैट मशीन राजनीतिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में नवीन गल्ला मंडी में पहुंचे।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट कुंवर वीरेंद्र मौर्य, एआरटीओ सौरभ कुमार आदि से संबंधित अधिकारी व राजनैतिक पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More