मारुति वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत,दूसरे की हालत गंभीर

मैनपुरी/एलाऊ – थाना एलाऊ क्षेत्र में दावत खाने के बाद बापस जा रहे बाइक सवारों को मारुति वैन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पचास वर्षीय अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है।मारुति वैन का चालक वैन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची थाना एलाऊ पुलिस ने मारुति वैन को हिरासत में लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव नैनबोझ निवासी पचास वर्षीय उदयवीर सिंह पुत्र रामौतार गांव निवासी तीस वर्षीय धीरज पुत्र जबर सिंह के साथ बाइक से 11 दिसम्बर को थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव कुबेरपुर में दावत खाने आये थे।शनिवार देर रात जब वह दावत खाकर बापस जा रहे थे। तभी गांव परिगवां के समीप मारुति वैन के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी।

टक्कर लगते ही उदयवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि धीरज गम्भीर रूप से घायल हो गया। मारुति चालक मारुति को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।मौके पर पहुंची थाना एलाऊ पुलिस ने मारुति वैन को अपने कब्जे में लेकर बाइक सवार दोनों को जिलाअस्पताल भिजवाया।

डॉक्टरों ने उदयवीर को मृत घोषित कर दिया जबकि धीरज की इलाज जारी है। थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील कुमार भारद्वाज ने बताया कि मौके से वैन को कब्जे में लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना एलाऊ एवं क्षेत्र के मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

मैनपुरी/एलाऊ – रविवार को दोपहर अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह थाना एलाऊ पहुंचे थाना परिसर में चल रहे भवन निर्माण का निरीक्षण किया। पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए बताया बर्ष का अंतिम माह है सभी अभिलेखों को दुरुस्त किया जाए। लंबित विवेचनाओं को पूर्ण किया जाए कंप्यूटर कक्ष हवालात साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

Bike rider dies in collision with Maruti van, other's condition critical

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटरों पर पैनी नजर रखी जाए। अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाए उसके उपरांत क्षेत्र के मतदान केंद्र अजीतगंज, जागीर, एलाऊ, सगामई मतदान केंद्रों पर जाकर बाउंड्री वाल, पानी, बिजली आज व्यवस्थाओं को परखा। इस मौके पर थानाध्यक्ष सुनील भारद्वाज, एसआई सुधीर कुमार, महिला आरक्षी गोल्डी, राहुल, पहुप सिंह, सर्वेश कुमार, एचएम शैतान सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More