टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस ने 1 को कुचला, मौत

झांसी-मऊरानीपुर राजमार्ग पर ओरछा तिगैला के आगे बबेडी पुलिया के पास मऊरानीपुर जा रही बस का अचानक टायर फट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर को तोड़ते हुए बस दूसरी पटरी पर पहुंच गई और सामने से आ रही कार एवं बाइक को चपेट में ले लिया।

बस की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार पांच लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बाइक में सवार दूसरा युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने उसको महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक झांसी से बस सवारी भरकर मऊरानीपुर जा रही थी। शाम करीब साढ़े छह बजे बस जैसे ही ओरछा थाना के बबेडी पुलिया के पास पहुंची बस का एक टायर अचानक फट गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार होने से डिवाइडर तोड़ती हुई बस दूसरी पटरी पर जा पहुंची। सामने से आ रहे एक बाइक समेत कार को अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आने से बाइक सवार संजीव यादव (37) पुत्र गुलाब निवासी नोरा (निवाड़ी) एवं उसका साथी धर्मेंद्र यादव (28) पुत्र भान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों के सिर एवं हाथ-पांव में गंभीर चोट आ गई। सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़े।

बस की चपेट में आने से कार के परखच्चे उड़ गए। कार में पांच लोग सवार थे। ये सभी लोग झांसी से अपने घर निवाड़ी की ओर लौट रहे थे। कार सवार प्रदीप (35) पुत्र गोविंद दास, कालीचरन (70), पीयूष (28) पुत्र जयप्रकाश, गुल्लन अहिरवार एवं विशाल चौरसिया गंभीर रुप से घायल हो गए। इनमें कालीचरण, गुल्लन की हालत नाजुक है। प्रदीप एवं कालीचरण के सिर में गहरी चोट आई है। गुल्लन का पांव टूट गया। पीयूष के पैर एवं आंख में चोट आई है। हादसे के बाद वहां अफरातफरी फैल गई। बस चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More