देश की रक्षा करते हुए कुपवाड़ा सेक्टर में तैनात जवान धीरेन्द्र यादव की ऑक्सीजन के अभाव में वीर गति को प्राप्त

गाजीपुर-जखनियां(घटारो): देश की रक्षा में तैनात गाजीपुर जनपद के जखनिया क्षेत्र के घटारों गांव निवासी हवलदार धीरेंद्र यादव की कुपवाड़ा सेक्टर में ड्यूटी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते तबीयत खराब हुई।जिनकी इलाज के दौरान आर्मी हॉस्पिटल में निधन हो गया।इस खबर से मृतक के गांव सहित समूचे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।गौरतलब हो कि भुड़कुड़ा थाना अंतर्गत घटारों गांव निवासी हवलदार धीरेंद्र यादव पुत्र जगदेव यादव वर्ष 2005 में आर्मी ईएनटी कोर में भर्ती हुए थे।

जो फिलहाल कुपवाड़ा सेक्टर में मेडिकल कोर में ड्यूटीरत थे।बुधवार को अचानक सेना के जवान धीरेंद्र यादव के शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम होने लगा जिसकी सूचना पर तत्काल उन्हें कुपवाड़ा स्थित आर्मी हॉस्पिटल लाया गया।

जहां इलाज के दौरान उनका दुखद निधन हो गया।शहीद धीरेंद्र सिंह यादव के परिवार में उनकी पत्नी संगीता यादव, पुत्री अनन्या यादव 9 वर्ष व पुत्र अभिनंदन यादव 4 वर्ष के अलावा छोटा भाई कृष्णा यादव व आर्मी जवान वकील सिंह यादव है।शहीद के माता पिता का निधन पूर्व में ही हो चुका है। शहीद जवान के चाचा वकील सिंह यादव फिलहाल आर्मी में ही आसाम में कार्यरत है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वकील यादव ने बताया कि शहीद जवान का शव शनिवार की शाम तक वाराणसी लाया जाएगा।जहां से रात भर रखे जाने के बाद रविवार को सैनिक सम्मान के साथ उनका शव पैतृक गांव घटारों में 5.25 पर दर्शन के लिए वीर सपूत को गारद दें ने दी सलूट, श्रद्धांजलि देने वालों में सांसद अफजाल अंसारी भारतीय जनता पार्टी के मंत्री प्रभुनाथ चौहान त्रिवेणी राम विधायक जिला अध्यक्ष सपा रामधारी यादव विधानसभा अध्यक्ष जखनिया कमलेश यादव भानु पूर्व छात्र नेता व सपा के युवा नेता पीयूष विक्रम यादव योगेश महाराज जी बृजेश यादव दीपक यादव सुनील यादव सिपाही महा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हरिनारायण यादव मंडल अध्यक्ष उग्रसेन सिंह कोषाध्यक्ष अजीत विक्रम यादव तहसील प्रभारी कमलेश यादव सुरेश चंद्र पांडे रमेश सोनी उपेंद्र कुमार सरकार तंत्र के उप जिलाधिकारी जखनिया नायब तहसीलदार जखनिया सी ओ भुरकुंडा मैं फोर्स के साथ श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More