सांसद को धमकी देने वाले को जेल भेजा,मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल बदला

उन्नाव – सांसद साक्षी महाराज को मोबाइल पर मैसेज व कॉल करके अभद्र भाषा का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने वाले एक आरोपी को कोर्ट ने जेल भेज दिया है। अन्य नामजद आरोपियों की पुलिस जांच कर रही है।  पीरजादगान निवासी मौलाना हसनैन ने सांसद प्रतिनिधि के रूप में रविवार शाम को किला बाजार के सईद और उनके पुत्रों सगीर, जहीर, फरीद पर सांसद साक्षी महाराज से अभद्र तरीके से बात करने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

बताया था कि पूर्व में यह सभी एनआरसी (नेशनल रजिस्टर आफ सिटीजन) के मुद्दे पर भी काफी सक्रिय रहे हैं। सगीर वर्तमान में सऊदी अरब में रह रहा है। आरोप है कि वह हिंदुस्तान में प्रतिबंधित एक संगठन का संचालन करता है। मोहल्ले के ही अन्य लड़कों को विवादित वीडियो भेज जाकिर नायक के मिशन को आगे बढ़ाने का काम करता है। मामला सांसद से जुड़ा था। इस पर पुलिस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया।

लोकेशन सईद की पाए जाने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस की सर्विलांस टीम ने पिता, पुत्रों का पिछला इतिहास, बैंक खातों व फोन कॉल को खंगालना शुरू कर दिया है। मामले की अभी जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल बदला

उन्नाव/मौरावां। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तारीख से 48 घंटे पहले अचानक कार्यक्रम स्थल बदल दिया गया। नया प्रस्तावित स्थल पुराने स्थान से तीन से चार किमी दूर है। प्रशासन की हरी झंडी मिलने के बाद नये स्थल पर हेलीपैड व जनसभा स्थल बनाने का काम तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी का 30 सितंबर को पुरवा तहसील क्षेत्र में कार्यक्रम प्रस्तावित है। अभी तक कस्बे के रामलीला मैदान में जनसभा की तैयारी की जा रही थीं।

हेलीपैड भी बनवाया जा रहा था। मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम पर तैयारियों का जायजा लेने डी.एम,एस.पी. व सीडीओ मौके पर पहुंचे। इसी बीच विधायक अनिल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। यहां पर सौ शैय्यायुक्त संयुक्त चिकित्सालय परिसर में मंच व लोगों के बैठने को ईंटे बिछाई जा रही थी।

The person who threatened the MP was sent to jail, the venue of the Chief Minister changed

इसी बीच विधायक ने सभा स्थल छोटा होने की बात डीएम से कही। कहा कि इस परिसर में सात हजार से अधिक लोग नहीं आ सकते हैं। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होने के कारण भीड़ काफी ज्यादा आ सकती है। विधायक ने यहां से चार किमी दूर हिलौली ब्लाक के सगौली में 10 बीघे का भूखंड होने की जानकारी दी। इस पर अधिकारी सगौली पहुंच गए।

यहां सभी ने हेलीपैड व मंच के लिए स्थान चयनित किया। फिर डीएम ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन हरदयाल अहिरवार से सगौली में हेलीपैड व सभा स्थल का निर्माण कराने के लिए कहा। डीएम के आदेश के तुरंत बाद सगौली स्थित खेतों में हेलीपैड व लखनऊ से मंच बनाने के लिए टेंट का सामान पहुंचना शुरू हो गया।

ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद जमाल उन्नाव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More