वाराणसी में बाढ़ का कहर, पीएम मोदी ने की डीएम से बात, कहा- किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो तत्काल बताएं, हम हरसंभव मदद करेंगे

वाराणसी में गंगा खतरे के निशान से 78 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है। सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर 72.04 मीटर दर्ज किया  गया है। यह खतरे के निशान से 0.78 मीटर अधिक है। यहां 58 गांव बाढ़ से घिरकर टापू बन गए हैं। 31 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को फोन किया और अपने संसदीय क्षेत्र में आई बाढ़ का हाल जाना है। प्रधानमंत्री ने डीएम से कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो तत्काल बताएं, हम हरसंभव मदद करेंगे।

गंगा में उफान से वरुणा, असि, गोमती, नाद और कैथी नदी में भी बाढ़ आ गई है। बाढ़ के चलते शहर से लेकर गांवों तक 58 गांव, मोहल्ला और वार्ड के 31 हजार से ज्यादा लोग अब तक प्रभावित हुए हैं।

8 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने के आसार

जिस तरह से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है और बारिश के आसार हैं उसे देखकर विशेषज्ञों का कहना है कि गंगा साल 2013 का 72.63 मीटर का रिकार्ड इस बार तोड़ सकती है। वाराणसी में गंगा का बाढ़ का उच्चतम बिंदु 73.90 मीटर साल 1978 में दर्ज किया गया था।

काशी विद्यापीठ की वार्षिक-सेमेस्टर परीक्षाएं रद्द

वाराणसी में बाढ़ का असर अब परीक्षाओं पर भी दिखने लगा है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और इससे संबद्ध महाविद्यालयों में आयोजित वार्षिक-सेमेस्टर की समस्त परीक्षाएं बाढ़ और पीईटी एग्जाम-2021 के कारण 11 अगस्त से अग्रिम आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

इन परीक्षाओं के आयोजन की सूचना शीघ्र ही अलग से दी जाएगी। MBBS की परीक्षा अपने निर्धारित समय पर ही संपन्न होगी। यह जानकारी काशी विद्यापीठ के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नवरत्न सिंह ने दी है।
कल काशी पहुंचेंगे CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हालात का जायजा लेने के लिए गुरुवार को वाराणसी आएंगे। लखनऊ से यह संकेत मिलने के बाद जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जुट गया है। अधिकारियों को कहा गया है कि राहत शिविरों में कहीं किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जो लोग रह रहे हैं, उन्हें राशन किट देने के काम में तेजी लाई जाए। अफसरों ने बताया कि मुख्यमंत्री बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने के बाद रात्रि विश्राम वाराणसी में ही करेंगे। फिलहाल मुख्यमंत्री के आगमन संबंधी प्रोटोकॉल के आने का इंतजार किया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More