पहलवान सागर धनखड़ की हत्याकाण्ड मामले में पुलिस का चार्जशीट में दावा- ओलंपियन सुशील कुमार ने ही की थी हत्या

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या मामले में दिल्ली पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी ओलंपियन सुशील कुमार सहित 13 लोगों के खिलाफ रोहिणी अदालत में आरोपपत्र दाखिल कर दिया। इसमें आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, बंधक बनाने, अपहरण व मारपीट की धाराओं में मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त साक्ष्य है। दो अन्य आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र जल्दी ही जारी किया जाएगा, जो मोबाइल लूट में शामिल थे।

रोहिणी अदालत स्थित मुख्य मैट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सतवीर सिंह लांबा के समक्ष दायर आरोपपत्र में पुलिस ने तर्क रखा है कि इस मामले में हत्या व षड्यंत्र रचने के 20 आरोपी हैं, जिनमें से 15 गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि पांच फरार है। फरार आरोपियों में तीन शातिर अपराधी हैं। मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर पूरक आरोपपत्र दायर किया जाएगा।

पुलिस ने आरोपपत्र में मौके से बरामद सीसीटीवी फुटेज व वीडियो को अहम साक्ष्य माना है। इसके पीछे तर्क दिया कि दोनों साक्ष्यों की रोहिणी व गुजरात विधि विज्ञान प्रयोगशाल (एफएसएल) में जांच करवाई गई व रिपोर्ट में स्पष्ट है कि इनसे छेड़छाड़ नहीं की गई।

पुलिस ने 150 गवाह बनाए

आरोपपत्र में करीब 150 गवाह हैं, जिनमें से 50 प्राइवेट हैं। सुशील के अलावा रोहित मालिक, अजय सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच में पाया कि सुशील व उसके साथी माडल टाउन स्थित फ्लैट में किराए पर रह रहे सागर धनखड़ व उसके दो साथियों को 4 मई की रात जबरन उठाकर छत्रसाल स्टेडियम ले गए। इसके बाद सागर व अन्य की हॉकी व अन्य हथियारों से पिटाई की। गंभीर घायल सागर ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने कहा कि फ्लैट सुशील की पत्नी के नाम पर है और उसके किराए व कब्जे को लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। फ्लैट के आसपास के सीसीटीवी फुटेज व वीडियो क्लिप में साफ दिख रहा है कि आरोपी सागर को जबरन फ्लैट से उठाकर ले गए थे और बुरी तरह से पीटा। दिल्ली पुलिस ने जांच में माना है कि वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही सागर धनखड़ की हत्या हुई थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More