टोक्यो ओलंपिक 2022 : बैडमिंटन मे भारत शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल मे पहुंची पीवी सिंधु

टोक्यो ओलंपिक में आठवां दिन भी भारत के लिए शानदार रहा। इस दौरान बॉक्सर लवलीना ने देश के नाम एक और पदक पक्का किया। उन्होंने महिलाओं की बॉक्सिंग की 69 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई। लवनीना ने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताईपे की खिलाड़ी निएन चिन चेन को 4-1 से करारी शिकस्त दी। जबकि महिला हॉकी में भारत ने आयरलैंड को 1-0 से शिकस्त दी। वहीं, दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में महिलाओं की व्यक्तिगत तीरंदाजी स्पर्धा में हार गईं। उन्हें कोरिया की आन सन ने 6-0 से हराया।

धावक अविनाश साबले तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए, जबकि निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। बॉक्सर सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी 5-0 से हराया।

इसके अलावा बैडमिंटन महिला क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु अपनी चुनौती पेश करेंगी। जबकि पुरुष हॉकी टीम जापान से भिड़ेगी। टोक्यो ओलंपिक में बीता सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा। अगर मैरी कॉम का मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

बैडमिंटन

दूसरे गेम में यामागुची 20-18 से आगे

दूसरे गेम में सिंधु और यामागुजी में जोरदार टक्कर चल रही है। दोनों के बीच लंबी रैलियां हो रही हैं। दोनों एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर ही हैं। दूसरे गेम में यामागुची आगे हो गई हैं। वह 20-18 से आगे हो गई हैं। इसके बाद सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए यामागुजी पर बढ़त बना ली है।

पहले गेम में सिंधु की जीत

सिंधु ने सुस्त शुरुआत करते हुए बाद में लय पकड़ी। पहले गेम में जापान की अकाने यामागुची ने जोरदार टक्कर दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच जबदस्त मुकाबला देखने को मिला। पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-13 से जीता। यह गेम 23 मिनट तक चला।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More