खबर का असर : हादसों को दावत देती, जोख़िम भरी नाली से मिली जनता को निजात
आर जे न्यूज
लटेरी:-नगर परिषद कार्यलय के पीछे वाली गली डॉ.ख़लील उर्ररहमान मेडिकल के सामने बनी नाली से कई लोगो, राहगीरों, वहान चालको को नाला में तब्दील हुई नाली से ढाई माह बाद आज निज़ात मिल गई है.! हमारे नगर वासी और आने जाने वाले बाइक सवार किसी बड़ी दुर्घटना के भागी न बन जाए इसलिए राष्ट्रीय जजमेंट टीम ने प्रशासन का ध्यान इस समस्या की तरफ आकर्षित करने हेतु इस खबर को प्रकाशित किया था |

Comments are closed.