रीठी में पोस्टमार्टम कराने को सुबह से दोपहर तक घंटों करते रहे इन्तजार,… 12:45 बजे तक नहीं पहुंचे डॉक्टर
आर जे न्यूज़ –
रीठी।कटनी
बीते शनिवार को कटनी जिले के सलैया चौकी अंतर्गत ग्राम बखलेहटा मै रंगमंच के पास 35 वर्षीय सुनील पिता राजकुमार नामदेव , बड़गांव निवासी की अचानक मौत हो गई ।
जो हमेशा आसपास के गांव में जाकर डॉक्टरी करता था ।
सूचना मिलते ही सलैया चौकी प्रभारी जेपी शुक्ला घटनास्थल पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए
शव को अपने कब्जे में लेकर रीठी मर्चूरी हाउस लया गया ।जहां शाम होने के कारण शव परीक्षण करना सम्भव न होने पर सुबह तक के लिए रखा गया ।
ताकि सुबह शव परीक्षण उपरांत कफन दफन के लिए परिजनों को सौंपा जा सके ।
परंतु दूसरे दिन शव परीक्षण के लिए सुबह से दोपहर हो जाती है और डॉक्टर का कोई भी पता नहीं होता ।
जबकि रीठी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मै डॉक्टर का होना अति आवश्यक है।पर रोजाना अप डाउन के कारण ऐसा होना संभव नहीं है ।
हालाकि ऐसा पहली बार ऐसा नही हुआ, जो पोस्टमार्टम के लिए कोई बॉडी आई हो डॉक्टर मुख्यालय में मिले,,
फिर हाल
पुलिसकर्मी एवं परिजनो के घंटों इंतजार करने के बाद एक बजे शव परीक्षण संभव हो सका ।
Comments are closed.